तुम जो नहीं तो कुछ भी
नहीं
कुछ भी नहीं तो
मै हूँ पर न होने जैसा ही
सच !
शून्य का धरातल ही है
भले ही मायने हो
जिन्दगी के , क्योकि
साँसों का संग्राम ही तो
जिन्दगी है लोगो की नजर
में
पर इस नीरस जिन्दगी में
क्या है शेष ??
कुछ भी तो नहीं न
और जब तुम नहीं तो
कैसे गुजरेगी ये जिन्दगी
नहीं जानता मै ???
-----------------------------------------------------------
_________आपका अपना ‘अखिल जैन’_________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें