अगर____
चलती होती जिन्दगी ख्वाब
से
तो दुनिया की
तस्वीर ही अलग होती
न कोई होता
भिखारी
न होता कोई रंक
हर तरह होते आलीशान बंगले
सोने के महल
गरीबी गरीव की झोपडी
सिर्फ मिली इतिहास
के पन्नों में
मौत भी न होती
गम भी न होते
ख्वाब देखने से ही गर हो
पाते सारे अरमान पुरे
पर
सच तो सच है
और
जिसमे ख्वाबो की
गुंजाईश कहाँ...!!!
--------------------------------------------------------------
_________आपका अपना ‘अखिल जैन’_________
--------------------------------------------------------------
_________आपका अपना ‘अखिल जैन’_________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें