Powered By Blogger

रविवार, 9 अगस्त 2015

कविता-२२७ : "दिल रेजा-रेजा जलता हैं..."

कही खुशियां देती घर पर
दस्तक
कही , अरमान कहीं कोई
ढलता है__
साँसों का संगीत कही है
कहीं
ख़ूनी तांडव चलता है
उगने से आती है किरणे
तो कही
हर और सूरज ढलता है
ठहराव कहीं भी होता
किन्तु
भूचाल कही भी चलता है
बेबस रोटी और बिलखती
साँसों से खिलवाड़
हुआ जब
तय मानो ये यारो
दिल रेजा रेजा जलता है...!!!
--------------------------------------------------------------
_________आपका अपना ‘अखिल जैन’_________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें