भीड़______
सिर्फ समूह ही नहीं
एक सोच भी है
किन्तु
सोच की भीड़ अलग है
और भीड़ की
सोच अलग
मायने बदल गए बस__
झुंड में फंसा एक आदमी
सोचता है , अलग अलग
सदियो से ही ये
भीड़ प्रमाणित रही है
अभिमन्यु भी फंसा था भीड़
में
पर भीड़ से निकला नहीं_
किसी ने भीड़ को चीरा
तो किसी को भीड़ ने |
एक और भीड़ इंसानो से परे
विचारो की
जिसमे फंसा लगभग हर
आदमी सदियो से ,
और सदियों तक
जिसे चीरना / छुड़ाना
आसान नहीं
सच...!!!
-----------------------------------------------------------------
_________आपका अपना ‘अखिल जैन’_________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें