Powered By Blogger

बुधवार, 19 अगस्त 2015

कविता-२३७ : "भीड़..."


मैंने देखी जिन्दगी में
भीड़ कितनी
कभी धरती पर तो कभी
आकाश में
तो कभी पानी में
पेड़ो पर पहाड़ो पर
और तो और
इंसान के दिल में भी___
पर भीड़ में
ऐसा  कुछ नहीं देखा
यकीनन...!!!

-----------------------------------------------------------------
_________आपका अपना ‘अखिल जैन’_________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें