एक एक अक्षरों को...
उठाकर.. सजाकर..
एक व्यवस्थित क्रम में लगाकर...
लिखने की कोशिश करता हूँ
मै...
कविता...
होती है की नहीं
क्या पता मुझे ??
पर !
हर अक्षर में
दिखाई जरुर देती हो
मुस्कराती हुई...
तुम...!!!
-------------------------------------------------------------
_________आपका अपना ‘अखिल जैन’_________
जब हर अक्षर में वो ही दिखाई दे तो इससे खूबसूरत कविता और भला क्या हो सकती है...
जवाब देंहटाएं